जीबीयू में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल
धरना दे रहे कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 8 वर्ष से विवि में काम कर रहे हैं न तो वेतन बढ़ रहा है और न ही एसआई-पीएफ का कुछ पता चल रहा है

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में काम कर रहे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का वेतन संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता हुई, सकारात्मक नतीजा नहीं निकलने पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की बात कर्मचारियों ने की है।
गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में साफ-सफाई सहित हाउस कीपिंग का काम बाहरी एजेंसी के माध्यम से ठेके पर लिया जा रहा है, जिले में चार सौ से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।
अभी हाल में साफ-सफाई संबंधी ठेका किसी दूसरी कंपनी को दे किया गया, जिस कंपनी को ठेका मिला है उसे किसी विधायक का बताया जा रहा है।
नई कंपनी ने कर्मचारियों का किसी मद में एक हजार रुपए काट लिया, जिसको लेकर मजदूरों ने कंपनी मालिक से बात की तो उसने चार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। मंगलवार को कर्मचारियों ने सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए विवि के प्रशासनिक भवन का घेराव किया और धरने पर बैठ गए।
धरनारत कर्मचारियों ने बताया कि कोर सर्विस सिक्योरिटी कंपनी उन्हें वेतन देती है, जिसका ठेकेदार कैलाश जोशी है।
दिपावली पर बोनस भी नहीं मिलता है, उनका कहना है कि जब तक मांगे मानी नहीं जाएंगी अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा।
जीबीयू के रजिस्टार बच्चू सिंह ने बताया कि विवि में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जिम्मेदारी विवि प्रशासन की है, जो कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं सभी एक बाहरी कंपनी के तहत ठेके पर काम कर रहे हैं, कर्मचारियों की जो भी जायज मांग है उसे कंपनी के माध्यम से दिलाया जाएगा।


