अयोध्या में चौदह कोसी परिक्रमा पूरी
अयोध्या में मंदिर विवाद का फैसला आने की उम्मीद और आतंकवादी हमले की आशंका के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रसिद्ध चौदह कोसी परिक्रमा सुबह पूरी हो गई ।

अयोध्या । अयोध्या में मंदिर विवाद का फैसला आने की उम्मीद और आतंकवादी हमले की आशंका के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रसिद्ध चौदह कोसी परिक्रमा सुबह पूरी हो गई । सभी आशंकाओं को निर्मूल साबित करते हुये परिक्रमा करने वाले पूरे रास्ते जय श्री राम के नारे लगाते रहे ।
अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी वैभव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने कहा कि भगवान श्रीराम की नगरी में लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान करने के बाद नये घाट से चौदह कोसी परिक्रमा शुरू की जो आज सुबह सकुशल सम्पन्न हो गयी। परिक्रमा करने करीब पन्द्रह लाख श्रद्धालु आये ।
मंगलवार की सुबह छह बजकर बावन मिनट पर स्नान करने के बाद परिक्रमा शुरू हुई जिसमें नौजवान, वृद्ध और महिलाएं भी दिखी । पूरे परिक्रमा क्षेत्र में जिला प्रशासन के अलावा समाजसेवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। नि:शुल्क जलपान, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी पूरे मेला क्षेत्र में लगाये गये थे।
चौदह कोसी परिक्रमा के बाद पंचकोसी परिक्रमा कल सुबह नौ बजकर पैंतालिस मिनट पर शुरू होगी जो आठ नवम्बर को ग्यारह बजकर छप्पन मिनट तक चलेगी। जो श्रद्धालु चौदह कोसी की परिक्रमा कर चुके हैं वह पंचकोसी परिक्रमा भी करेंगे।


