सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत, तीन घायल
राजस्थान मो नागौर जिले के मूंडवा गांव के पास कल देर रात दो बाईक के आमने -सामने की टक्कर में आग लग जाने से उस पर सवार चार युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये

जयपुर । राजस्थान मो नागौर जिले के मूंडवा गांव के पास कल देर रात दो बाईक के आमने -सामने की टक्कर में आग लग जाने से उस पर सवार चार युवकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये ।
दुर्घटना में घायल हुए युवकों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसा इतना भयंकर था कि जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की मौत अस्पताल पहुंचने के दौरान हुई ।
मृतकों में कैलाश जाट 17,पंचाराम मेघवाल 21, कालू 21, तथा अजय टाक 20 शामिल है। जबकि घायलाें में सहदेव 22,सोनू तथा गोविन्द मेघवाल है।
पुलिस के अनुसार कल खजवाना गांव की ठाणी में विवाह समारोह में संगीत संध्या का आयोजन था इसमें शामिल होने के बाद कुछ युवक बाईक पर बैठकर लौट रहे थे जबकि एक दूसरी बाईक पर भी कुछ युवक सवार होकर इसी संगीत संध्या में शामिल होने जा रहे थे दोनों बाई तेज रफ्तार से चल रही थी और उनमें टक्कर हो गई जिससे उनकी पैट्रोल टंकी में आग लग गई और वहीं मौके पर ही दो लागों की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने शेष युवकों को अस्पताल पहुंचाया तो दो और युवक की भी मौत हो गई। पुलिस ने आज चारों मृतकों का पोस्टर्मटम कर शव पिरजनों को सौप दिया है।


