वाहन चुराने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार को दिल्ली - एनसीआर में वाहन चुराने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार को दिल्ली - एनसीआर में वाहन चुराने वाले चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की। उनमें से एक आरोपी चंद दिनों में लाखों कमाने के लालच में चोर बन गया। उसे एक मोटरसाइकिल चुराकर बेचने पर आठ हजार रुपए मिलते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस वैशाली सेक्टर-2 की पुलिया जांच कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को संदिग्ध लगा। पुलिस ने उसे रोककर जांच की तो उसके पास से मोटरसाइकिल के कागजात नहीं मिले। उसने कागजात घर पर होने की बात की।
पुलिस को संदेह और उससे परिजनों से कागजात मंगाने को कहा। युवक थोड़ी देर टालमटोल करता रहा और अचानक भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह मोटरसाइकिल चुराता है।
उसकी पहचान शादाब निवासी सुभाष मोहल्ला भजनपुरा दिल्ली के रूप में हुई। जांच में उसकी मोटरसाइकिल चोरी की निकली। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की दो और मोटरसाइकिल बरामद की। दुकान पर पांच हजार रुपए प्रतिमाह मिलते थे।
आरोपी शादाब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली में एक कपड़े की दुकान पर काम करता था। उसे पांच हजार रुपए प्रतिमाह मिलते थे। उसे एक लड़की से प्रेम था। पांच हजार रुपए की नौकरी से वह अपनी प्रेमिका की ख्वाहिशें पूरी नहीं कर पा रहा था। करीब चार माह पहले उसके पास एक युवक की कॉल आई।
उसने उसे मोटरसाइकिल चुराकर बेचने पर आठ हजार रुपए दिलाने का ऑफर दिया। अधिक रुपए कमाने के लालच में वह मोटरसाइकिल चुराने लगा। उसने बताया कि युवक उसके पास फोन करता था और चोरी की मोटरसाइकिल की मांग करता था। चोरी की मोटरसाइकिल उसके बताए हुए स्थान पर पहुंचा देता था। वहां उसके आदमी उसे आठ हजार रुपए देकर मोटरसाइकिल ले लेते थे। वह उस युवक से कभी मिला नहीं और ना ही उसका नाम जानता है।
पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर उस युवक की तलाश कर रही है। प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी शादाब बहुत ही शातिर दिमाग का है। वह पुलिस की जांच में पकड़े जाने पर मोटरसाइकिल वहीं खड़ी करके कागजात घर से लाने का बहाना बनाकर फरार हो जाता था।
शुक्रवार को दिल्ली में मौजपुर व शहादरा के चौराहों पर जांच के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ा तो मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर घर से कागज लाने का बहाना करके बच निकला था।


