Begin typing your search above and press return to search.
बलिया में वाहन चोर गिरोह के चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह का चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने गुरूवार को यहां बताया कि दशहरा त्योहार के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में बैरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास सुरेन्द्र शाह तथा बीरबल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उनके से तीन अदद बोलेरो एक अदद मार्शल बरामद किया।
उन्होने बताया किचारो आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गया। उन्होने बताया गया कि विभिन्न राज्यों तथा जिलों से वाहन चोरी करते थे। वाहनों का फर्जी दस्तावेज तैयार करके बिहार तथा उत्तर प्रदेश में सस्ते दामों में इसे बेच देते थे। पुलिस अधीक्षक ने इस टीम को 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है।
Next Story


