भूस्खलन के चलते चार ट्रेनें रद्द
कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सकलेशपुर-सुब्रमन्या रोड घाट सेक्शन के बीच भूस्खलन की वजह से मैसुरु खंड में चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है

बेंगलुरु। कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे ने सकलेशपुर-सुब्रमन्या रोड घाट सेक्शन के बीच भूस्खलन की वजह से मैसुरु खंड में चार ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है।
रेलवे की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 16517/16523 केएसआर बेंगलुरु- कन्नुर/करवार एक्सप्रेस दो, तीन, चार, नौ, 10 एवं 11 सितंबर को रद्द रहेगी और ट्रेन संख्या 16511/16513 केएसआर बेंगलुरु-कन्नुर करवारएक्स्प्रेस एक, तीन, पांच , छह, सात, आठ, 12, 13 एवं 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 16512/16514 कन्नुर/करवार-केएसआर बेंगलुरु एक्स्प्रेस कन्नुर/करवार से दो, तीन, चार, पांच, नौ 10, 11 एवं 12 और ट्रेन संख्या 16518/16524 कन्नुर/करवाड़-केएसआर बेंगलुरु एक्सप्रेस कन्नुर/करवार से छह, सात , आठ, 13, 14 एवं 15 सितंबर को रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 16575 यशवंतपुर-मंगलुरु जंक्शन एक्स्प्रेस दो, चार, छह, नौ, 11 एवं 13 सितंबर को हासन-मंगलुरु के बीच रद्द होने की घोषणा की है, ट्रेन संख्या 16515 यशवंतपुर-करवार एक्सप्रेस तीन, पांच, सात, 10, 12 एवं 14 सितंबर को हासन-करवाड़ के बीच रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 16576 मंगलुरु जंक्शन-यशवंतपुर एक्सप्रेस तीन, पांच, सात, 10, 12 एवं 14 सितंबर को मंगलुरु जंक्शन-हासन के बीच रद्द रहेगी, ट्रेन संख्या 16516 करवाड़-यशवंतपुर एक्सप्रेसचार, छह, आठ, 11, 13 एवं 15 सितंबर को करवार-हासन के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी
यशवंतपुर-हासन-यशवंतपुर जनसाधारण विशेष ट्रेनें चलायेगी। ट्रेन संख्या 06515 यशवंतपुर-हासन आठ एवं 15 सितंबर को हासन चलने वाली ट्रेन संख्या 16515 के वर्तमान समय पर चलेगी, ट्रेन संख्या 06576 हासन-यशवंतपुर जनसाधारण स्पेशल दो एवं नौ सितंबर को यशवंतपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 16576 के वर्तमान समय पर चलेगी।


