मैराथन दौड़ में लिया चार हजार लोगों ने भाग
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया
उपायुक्त ने मैराथन दौड़ झण्डी दिखाकर किया रवाना
फरीदाबाद। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों के क्रम में मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली बच्चे, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा आम नागरिकों समेत लगभग चार हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई। लगभग साढ़े तीन किमी लम्बी इस दौड़ को उपायुक्त समीरपाल सरो ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरियाणा भूमि विकास सुधार बोर्ड के चेयरमैन अजय गौड़ अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, नगराधीश सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ अमरदीप जैन, अधीक्षण अभियन्ता सतपाल दहिया, जिला आयुष अधिकारी इमरतजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कौशिक समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने दौड़ लगाई।
उपायुक्त समीरपाल सरो ने सवेरे खेल परिसर से मैराथन दौड़ को रवाना करते हुए कहा कि योग हमें जीने की कला सीखाते हैं। योग हमारी प्राचीन पद्धति है।


