बैंक अधिकारी बात कर महिला से चार हजार ठगे
साहिबाबाद शालीमार गार्डन एक्सटेंशन की रहने वाली महिला के खाते से साइबर ठगों ने चार हजार रुपए निकाल लिए
गाजियाबाद। साहिबाबाद शालीमार गार्डन एक्सटेंशन की रहने वाली महिला के खाते से साइबर ठगों ने चार हजार रुपए निकाल लिए। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए पीड़िता को उसका डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा दिया था। कार्ड चालू करने के नाम पर ठग ने डेबिट कार्ड की गुप्त जानकारी हासिल कर खाते से रुपए निकाले। पीड़िता ने साहिबाबाद थाने में मामले की शिकायत की है।
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो में इंदू पत्नी भानू शर्मा परिवार का साथ रहती हैं। वह गृहणी हैं। मंगलवार को उनके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक मैनेजर बताते हुए डेबिट कार्ड बंद होने का झांसा दिया। ठग ने फोन काटने पर खाते से छह हजार रुपये कटने की भी धमकी दी।
ठग ने झांसे में लेकर इंदू से डेबिट कार्ड का की गुप्त जानकारी और वन टाइम पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद ठग ने कहा कि डेबिट कार्ड की वैधता बढ़ा दी गई और फोन काट दिया। इंदू ने देखा तो उनके मोबाइल पर खाते से चार हजार रुपये निकलने का मैसेज आया हुआ था। इसके बाद उन्होंने अपना डेबिट कार्ड बंद करवा दिया।


