रेलगाड़ी में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले चार गिरफ्तार
रेलगाड़ी में सोते यात्रियों का सामान उड़ाने वाले चार बदमाशों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार रात गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 से गिरफ्तार किया
गाजियाबाद। रेलगाड़ी में सोते यात्रियों का सामान उड़ाने वाले चार बदमाशों को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार रात गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 12 एंड्रायड मोबाइल, दो जोड़ी पाजेब, एक अंगूठी, 4800 रुपए नकदी और एक बैग बरामद किया गया है।
एसओ जीआरपी सोमवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए चोर राजकुमार निवासी संभल, शिवम निवासी साहिबाबाद, मोहम्मद आरिफ व तौहिद निवासी हापुड़ हैं। चोरों को यह गैंग हापुड़ से साहिबाबाद से बीच रात के वक्त वारदात को अंजाम देता था। हापुड़ या गाजियाबाद से गैंग के बदमाश रेलगाड़ी में सवार होते थे और जो यात्री सोते मिलता था उसी का सामान चुराकर फरार हो जाते थे।
इसी तरह साहिबाबाद से सवार होकर गाजियाबाद और हापुड़ तक वारदात को अंजाम देकर रेलगाड़ी से उतर जाते थे। बरामद सामान इन्होंने झारखंड एक्सप्रेस, सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर, अवध असम एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस से चोरी किया। वहीं बैग जिससे जरूरी दस्तावेज व सामान बरामद हुआ है वह बैग इन्होंने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चोरी किया था। यह बैग रेलवे के लोको पायलेट का है।
आरपीएफ-जीआरपी ने स्टेशन पर की जांच
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रेलवे स्टेशन पर जांच की। इस दौरान प्लेटफार्म व स्टेशन पर एक-एक प्वाइंट को चेक किया गया। इसके अलावा स्टेशन पर जो भी संदिग्ध दिखा, उससे गहन पूछताछ कर सामान भी चेक किया गया।
आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से होकर गुजरने वाली रेलगाड़ियों में भी सघन जांच की। आरपीएफ प्रभारी एम. असलम ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवानों द्वारा चप्पे-चप्पे की मॉनिटरिंग हो रही है। एसओ जीआरपी सोमवीर सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामात हैं।


