स्कूल बस पलटने से चार छात्र घायल, पालकों ने स्कूल में की तोड़फोड़
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार छात्र घायल हो गए।

बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चार छात्र घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए पालकों ने पहले बस में तोड़फोड की और बाद में स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह राजपुर स्थित एक निजी स्कूल आ रही स्कूल बस जलगोन फाटे के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसके चलते चार बच्चे घायल हो गए। उन्हें राजपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना का पता लगने के उपरांत आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में तोड़फोड़ की तथा उसे आग के हवाले करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उनके प्रयास को विफल कर दिया।
इसके बाद ग्रामीण राजपुर स्थित स्कूल पहुंचे और वहां पर उन्होंने कार्यालय, विभिन्न कक्षाओं में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां पर उपस्थित अध्यापक तथा बच्चे बुरी तरह से सहम गए। पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। पालकों ने कहा कि हंगामे के चलते बच्चों के बैग तथा टिफिन गायब हो गए। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।


