सड़क दुर्घटना में चार छात्रोें की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले ताज एक्सप्रेस वे पर आज शाम एक सड़क दुर्घटना में कार के पलटने से हुए हादसे में गलगोटिया विश्वविद्यालय के चार छात्रों की मौत हो गई

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला स्थित नोएडा से आगरा को जोड़ने वाले ताज एक्सप्रेस वे पर आज शाम एक सड़क दुर्घटना में कार के पलटने से हुए हादसे में गलगोटिया विश्वविद्यालय के चार छात्रों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
घटना ग्रेटर नोएडा के गलगोटिया विश्वविद्यालय के पास हुई। घटना में मारे गए छात्रों के नाम सलमान, तुसार, आयुस और बलराम हैं।
पुलिस ने चारों युवकोंं के शवों को कब्जे में ले लिया है। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि आज अपराह्न करीब तीन बजे ग्रेटर नोएडा इलाके में गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र जायलो कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे।
अचानक कार का टायर फट गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस घटना में कार में सवार सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
सूचना मिलते हैं पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने सलमान, तुसार ,आयुश और बलराम को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल में वैशाली, प्रेणा, सोमैया, सिमरन और जेएस का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शिकार हुए सभी युवक गलगोटिया विश्वविद्यालय के छात्र हैं।
पुलिस का कहना है कि घटना के समय कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे।


