पाकिस्तान में जनगणना टीम पर हमला, 4 सैनिकों समेत 6 की मौत
पाकिस्तान में बुधवार को एक जनगणना टीम पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।

लाहौर, 5 अप्रैल। पाकिस्तान में बुधवार को एक जनगणना टीम पर हुए हमले में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गए।
'न्यूज इंटरनेशनल' ने एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हमले में चार सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों की जान गई।
पंजाब के कानून मंत्री ने कहा कि जनगणना टीमों पर सुरक्षा का खतरा मंडराता रहा है। सरकार इसे लेकर सतर्क है।
उन्होंने कहा कि जनगणना की प्रक्रिया किसी भी कीमत पर नहीं रोकी जाएगी। सरकार देश से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उनके मुताबिक, जनगणना को रोकना आतंकवादियों के दबाव में झुकने के समान होगा।
फिलहाल किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आतंकवादी संगठन जमात-उल अहरार पूर्व में इस तरह के हमलों में शामिल रहा है।
At least five people are killed in a blast in Pakistan which appears to have been an attack targeting a census team https://t.co/RVGH3ilTR5 pic.twitter.com/POCiUW8zxk
— AFP news agency (@AFP) April 5, 2017
Another terrorist attack. Another day in Pakistan.Thoughts & prayers with families of victims. #LahoreBlast
— Abdul Aleem Khan (@aleemkhan_pti) April 5, 2017


