जदयू के चार वरिष्ठ नेताओं ने छोड़ी पार्टी, करेंगे नई पार्टी का गठन
बिहार में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. रतन मंडल समेत चार नेताओं ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया

भागलपुर। बिहार में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य अति पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. रतन मंडल समेत चार नेताओं ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया।

डाॅ. मंडल ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा उनके साथ पार्टी छोड़ने वालों में जिले के प्रमुख जदयू नेता संजय साह, पप्पू साह एवं मोहम्मद मुस्तफा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी नेताओं ने अपना त्यागपत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को दे दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के भागलपुर, नवगछिया, कटिहार जैसे क्षेत्रों में लंबे समय से जनाधार रखने वाले नेता के रूप में उनकी सक्रियता और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत किये जाने के बाद भी जदयू ने उनकी लगातार उपेक्षा की है।
उन्होंने कहा, “कार्यकुशलता को देखते हुए मुझे संसद या विधान मंडल भेजने का वादा किया गया था लेकिन पार्टी आलाकमान ने मेरे साथ वादाखिलाफी की है।” उन्होंने कहा कि वे एक-दो दिनों के अंदर नई पार्टी ‘वंचित समाज पार्टी’ का गठन करेंगे।


