Begin typing your search above and press return to search.
एसईसीएल के चार खदानों को मिला ने नेशनल सेफ्टी अवार्ड
एसईसीएल प्रारंभ से ही देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कोयला उत्पादन करता आ रहा है साथ ही शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत है
रायपुर। एसईसीएल प्रारंभ से ही देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कोयला उत्पादन करता आ रहा है साथ ही शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
इसी के मद्देनजर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा केन्द्रीय श्रम मंत्री बंडारू दत्रात्रय की उपस्थिति में एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (संचालन) कुलदीप प्रसाद एवं एसईसीएल के निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) पी.के. सिन्हा ने नेशनल सेफ्टी अवार्ड प्राप्त किया । यह अवार्ड एसईसीएल के बैकुण्ठपुर क्षेत्र के झिलमिली यूजी , भटगांव क्षेत्र के नवापारा यूजी, चिरमिरी क्षेत्र के एनसीपीएच (ओल्ड) माईन, जोहिला क्षेत्र के विन्ध्या यूजी माईन में पूर्ण सुरक्षा से कार्य करने हेतु प्रदाय किया गया है ।
Next Story


