Begin typing your search above and press return to search.
बिहार : सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी हुए घायल
राजगीर बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।

राजगीर । बिहार में नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने बताया कि बिहारशरीफ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर इमरान परवेज़ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मुजफ्फरपुर गांव के पास गश्त कर रहे थे तभी एक मवेशी को बचाने में उनका वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
इस दुर्घटना में वाहन पर सवार इमरान परवेज , हवलदार रणधीर कुमार ,सुनील कुमार गांधी एवं चालक शंकर कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन पुलिसकर्मियों को पटना रेफर कर दिया। इमरान परवेज़ की हालत खतरे से बाहर है।
Next Story


