शराब तस्करों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान के डुंगरपुर जिले के बिछीवाडा में आज पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भाग रहे शराब तस्करों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।

जयपुर। राजस्थान के डुंगरपुर जिले के बिछीवाडा में आज पुलिस नाकाबंदी को तोड़कर भाग रहे शराब तस्करों के हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
शराब तस्करों द्वारा नाकाबंदी तोड़ने से घायल हुये हैंड कास्टेबल अरिवंद सिंह और गजेन्द्र जाखड़ तथा कास्टेंबल धमेंन्द्र कुमार तथा जीतेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा लीलासर गांव के पास नाकाबंदी कर तलाशी ली जा रही थी तभी एक पिकअप ओर एक मैक्स गाडियां नाकाबंदी की ओर तेज गति से आयी जिसे रोकने का प्रयास किया लेकिन दोनों गाडियां नही रूकी। यह देखकर नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने कूद कर जान बचायी। इस कारण चार पुलिसकर्मी घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन कर रहे तस्करों का तीन किलोमीटर तक पीछा किया। शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर वाहन वही छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर पथराव भी किया। इस बीच पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि शेष भागने में सफल रहे।
उन्होने बताया कि पुलिस ने शराब से भरी दोनों गाडियों को जप्त कर थाने लाकर खडा कर दिया है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होने बताया कि दोनों गाडियों में पांच लोग सवार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


