जयंत देशमुख निर्देशित चार नाटकों का होगा प्रदर्शन
फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी, रायपुर द्वारा रंगमंदिर प्रेक्षागृह में 20 से 23 मई की अवधि में चार दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन कर रही है....

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी, रायपुर द्वारा रंगमंदिर प्रेक्षागृह में 20 से 23 मई की अवधि में चार दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन कर रही है। नाट्योत्सव में जयंत देशमुख द्वारा निर्देशित चार नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा । यह पहली बार होगा कि किसी नाट्य निर्देशक के नाटकों का प्रदर्शन उसके अपने शहर में हो ।
प्रथम दिवस 20 मई को वि.वा. शिरवाडकर द्वारा लिखित नटसम्राट नाटक की तीसरी प्रस्तुति भोपाल के रंगकर्मियों द्वारा की जाएगी । 21 मई को मोहन राकेश द्वारा लिखित नाटक आधे-अधूरे की प्रस्तुति मुंबई के कलाकारों के सहयोग से की जाएगी। 22 मई को विजय तेंदुलकर द्वारा लिखित नाटक सखाराम बाईंडर की प्रस्तुति बुंदेली में मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों के सहयोग से की जाएगी ।
समारोह के अंतिम दिवस शिवाजी सांवत के प्रसिद्ध उपन्यास 'मृत्युंजयÓ पर आधारित नाटक मृत्युंजय की प्रस्तुति होगी । नटसम्राट में मुख्य भूमिका में प्रसिद्ध अभिनेता आलोक चटर्जी रहेंगें, आलोक राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनेता रहे हैं ।
जयंत देशमुख मुख्य रूप से मुम्बई (मायानगरी) में प्रोडक्शन डिजाईनर के तौर पर कार्य करते हैं, साथ ही नाटकों के प्रति गहरी रूचि के कारण रंगमंच में फिर से सक्रिय हुए हैं । जयंत देशमुख के नाटकों के साथ-साथ उनकी पेंटिग्स, कविता, पोस्टर, फिल्म जिसमें उन्होंने आर्ट डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है, रंगमंदिर में देखने को मिलेगा ।


