जैश-ए- मोहम्मद के लिए काम करने वाले चार व्यक्ति गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के लिए काम करने वाले चार लोगों को बारामूला जिले से गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किये

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए मोहम्मद के लिए काम करने वाले चार लोगों को बारामूला जिले से गिरफ्तार करके उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किये हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि हथियार आैर विस्फोटकों की एक खेप पहुंचाये जाने की खुफिया सूचना के अधार पर सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के जवानों ने कल शाम जिले के सोपोर से लगे फलमंडी क्षेत्र में जांच चौकी लगायी।
इस दाैरान पुलिस ने जैश-ए- मोहम्मद के लिए काम करने वाले चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो यूबीजीएल समेत हथियार और विस्फोटक बरामद किये।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन के लिए काम करने वाले गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद आयूब मल्ला,फयाज अहमद वार, जावेद अहमद वार और मकसूद अहमद वार के रूप में हुयी है। उनसे पूछताछ जारी है और गिरफ्तारी की संभावना है।


