Begin typing your search above and press return to search.
गुजरात में ट्रक और सरकारी बस की टक्कर, चार लोगों की मौत
गुजरात में अमरेली जिले के लाठी क्षेत्र में आज एक ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में एक बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये

अमरेली। गुजरात में अमरेली जिले के लाठी क्षेत्र में आज एक ट्रक और सरकारी बस की टक्कर में एक बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गयी तथा 25 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि अमरेली-अहमदाबाद राजमार्ग पर केराणा गांव के निकट सुबह एक ट्रक और एसटी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
हादसे में सावरकुंडला-उंझा रूट की बस में सवार तीन वर्ष की आजीनबेन कुरेशी, द्विनेत्र चौहाण (23), हिम्मतभाई सरवैया (83) और रोहित सरवैया (40) की मौके पर मौत मौत हो गयी। हादसे में 25 लोग घायल हो गये।
उनमें से तीन को राजकोट अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story


