सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी और अन्य पांच घायल हो गये

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी और अन्य पांच घायल हो गये। मृतकों में एक पुलिस उपनिरीक्षक भी शामिल है।
पुलिस के मुताबिक नादिया जिले के रानाघाट निवासी उपनिरीक्षक राजेश दास दक्षिण 24 परगना स्थित अपने कार्यालय जा रहा था।
कार्यालय जाते समय उसकी राह में एक बच्चा आ गया जिसे बचाने की कोशिश करने के दौरान राजपुर-सोनपुर मार्ग पर सामान से लदा ट्रक उस पर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटनास्थल से ट्रक का चालक और सहायक दोनों फरार है।
एक अन्य दुर्घटना में बीरभूम के लबपुर ब्लॉक के फुल्लारा मार्ग पर एक वाहन ने दूसरे वाहन को धक्का मार दिया जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए।
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है।


