Begin typing your search above and press return to search.
अमेरिका में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत
अमेरिका में स्नोहोमिश काउंटी के हार्वे फील्ड हवाई अड्डे के समीप में एक लघु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों के मरने की रिपोर्टें हैं

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका में स्नोहोमिश काउंटी के हार्वे फील्ड हवाई अड्डे के समीप में एक लघु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों के मरने की रिपोर्टें हैं।
स्नोहोमिश काउंटी पुलिस कार्यालय के मुताबिक ने दुर्घटना शुक्रवार को सेसना 208बी विमान के रेंटन से उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद हुआ।
घटना में विमान में सवार चारों लोगों की मौत हो गई।
स्नोहोमिश काउंटी मेडिकल परीक्षक पीड़ितों की पहचान कर रहे हैं। दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय उड्डयन प्रशासन कर रहा है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन वेबसाइट के अनुसार, विमान पर लिखे अंक एन2069बी के अनुसार इसका स्वामित्व अलास्का के कॉपर माउंटेन एविएशन के पास था।
Next Story


