सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत और 11 अन्य घायल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के राधानगरी तहसील में घोटवाड़े गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आज चार लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के राधानगरी तहसील में घोटवाड़े गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आज चार लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एमआईडीसी के 15 कर्मचारियों को क्रूजर लेकर आ रहा था तभी यह हादसा हुआ। कर्मचारी कस्बा-तारले गांव स्थित एमआईडीसी जा रहे थे।
घोटवाड़े गांव में महादेव मंदिर के समीप राधानगरी मार्ग पर एक डंपर का टायर फट गया जिससे डंपर ने दूसरी ओर से आ रहे क्रूजर को टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गयी।
घायलों को छत्रपति प्रमिला राजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में कृष्णा विट्ठल गुरव 28 वर्ष, ऋषिकेश राजेन्द्र पाटिल 23 वर्ष, प्रकाश मारुती एकावड़े 45 वर्ष और सातप्पा गुरव (चालक) शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


