बुलंदशहर में कोरोना के चार नये मामले
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को चार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं इनमें दो कस्बा डिबाई, व एक सिकंदराबाद तथा एक ऊंचा गांव से है।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बुधवार को चार नए कोरोना के मामले सामने आए हैं इनमें दो कस्बा डिबाई, व एक सिकंदराबाद तथा एक ऊंचा गांव से है।
अब जिले में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 247 हो गया है। अब तक 106 मरीज कोरोना से जंग जीतने में सफल हो चुके हैं और 132 संक्रमित का विभिन्न कोविड 19 अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उधर 4 माह की कोरोना संक्रमित बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसके बाद उसे स्वस्थ घोषित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी भवतोष शंखधर ने आज कहा कि चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिकंदराबाद निवासी 4 माह की बच्ची की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने पर कोविड 19 अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है ।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि सबसे कम उम्र की जिले की पॉजिटिव बच्ची ने कोरोना से जंग जीती है जो अच्छी खबर है हर उम्र के संक्रमित लोग भी कोरोना को मात दे सकते हैं ।


