पुरानी रंजिश में हुई थी हत्या, चारों आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में हुए बॉबी हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है

बॉबी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में हुए बॉबी हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 28 साल से चली आ रही खूनी रंजिश के चलते एक और व्यक्ति को समय से पहले अपनी जान देनी पड़ी थी। विरोधी पक्ष की ओर से व्यक्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। मृतक करीब साढ़े 3 महीने से लापता था। 19 दिसम्बर 2017 से लापता व्यक्ति बॉबी की हत्या गांव के ही 4 लोगो ने की थी।
शराब पिलाकर की थी युवक की हत्या
19 दिसम्बर 2017 से लापता व्यक्ति बॉबी की हत्या गांव के ही 4 लोगो ने की थी। शराब पिलाकर बॉबी को बागपत इलाके में ले जाया गया और फिर वहीं पर बॉबी की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने 15 हजार रुपए और बाइक भी लूट ली थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए धड़ और सर अलग अलग जमीन में गाड़ दिया गया था। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने लूटी गई बाइक, पैसे और मृतक का कटा हुआ सर भी बरामद कर लिया है।
बॉबी के भाई ने नामजद किए थे चार लोग
शिकायत बॉबी के भाई ने थाने में दर्ज कराई थी और शक गांव के कुछ लोगों पर ही जताया था। गाव के ही रहने वाले प्रदीप ओर बॉबी के परिवार के बीच 1990 से खूनी रंजिश चल रही थी। जिसमेंअबतक 3 लोगों की हत्या भी हो चुकी है जिसके चलते दोनों ही परिवार वाले आपस मे रंजिश रखते थे। और 19 दिसम्बर मृतक बॉबी बागपत की लिए अपनी बाइक से निकला और प्रदीप के साथ प्रदीप के जीजा सुशील के यहां पहुंचा।
जहां सुशील के 2 दोस्त मनोज ओर बाबू भी आ गए। पांचों ने मिलकर शराब पी। जब बॉबी नशे में हो गया तो उसकी हत्या कर दी। इन चारों ने मिलकर उसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी और उसके सर और धड़ को अलग अलग जगह पर मिट्टी में दबा दिया। मगर मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो सारी घटना खुल गई। पकड़े गए आरोपियों के नाम प्रदीप, सुशील, मनोज व बाबू है। सभी को जेल भेज दिया गया है।


