नदी में नाव पलटने से चार लापता, खोज जारी
राजस्थान में झालावाड जिले के अकलेरा में परवन नदी में नाव पलटने से लापता चार लोगों की खोज का काम आज दूसरे दिन भी जारी है
जयपुर। राजस्थान में झालावाड जिले के अकलेरा में परवन नदी में नाव पलटने से लापता चार लोगों की खोज का काम आज दूसरे दिन भी जारी है।
झालावाड के जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सवेरे सात बजे से एनडीआरएफ सहित नौ टीमें नदी में तलाशी अभियान चलाये हुये है लेकिन अभी तक लापता लोगों के बारे में कोई सुराग नही लगा है।
उन्होंने बताया कि बारिश और नदी में उफान के कारण बचाव दल को परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि लापता लोगों की पहचान देवेन्द्र , जय प्रकाश , धर्मेन्द्र और लक्ष्मी के रूप में हुयी है।
उन्होंने बताया कि बचाव एवं राहत कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुयी है।
इसके अलावा पुलिस की आठ टोलियां नदी के किनारे तैनात की गयी है और प्रत्येक टोली में आठ-आठ सदस्यों को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि नदी से अभी तक दुर्घटनाग्रस्त नाव का भी पता नहीं चल पाया है।
उल्लेखनीय है कि कल अपराह्न परवन नदी में एक नाव पलट जाने से उसमें सवार 15 से अधिक लोग पानी में बह गए जिनमें से पांच लोग तैर कर बाहर आ गये थे तथा पांच लोगों को बचाव एवं राहत दल की टीमों ने बाहर निकाला था।
इसके अलावा एक बालिका का शव बरामद हुआ था।


