देवरिया में लूटपाट करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने भलुअनी क्षेत्र में एक दल के संगठन मंत्री से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया

देवरिया। उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने भलुअनी क्षेत्र में एक दल के संगठन मंत्री से लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने आज शाम यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी की रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राकेश मौर्य अपने मित्र बलिया निवासी शिवम मिश्र के साथ एक समारोह से खाना खा कर मोटरसाईकिल से देवरिया की तरफ जा रहे थे । रास्ते में दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने परसिया अजमेर के पास ओवरटेक कर, पिस्टल दिखाकर उनसे नकदी और मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार रात को चारों लुटेरों प्रतीक पाण्डेय, धीरज उपाध्याय, श्याम मनोहर कन्नौजिया और स्कन्द कुमार उपाध्याय को देवरिया-गोरखपुर सीमा पर मरना नाला के पास से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, तमंचा,कुछ कारतूस एवं लूटे गये रुपयें में से बचे 3000 की नकदी और दो लूटेे गये मोबाईल फोन तथा बैग मय सामान के बरामद कर लिया।
श्री मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक प्रतीक कुमार पाण्डेय गोरखपुर के सहजनवा थाने का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके खिलाफ लूट हत्या के करीब 40 मुकदमें विभिन्न थानों पर दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।


