कोरोना से एक ही परिवार के चार सदस्यों की 14 दिन में मौत
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कांग्रेस के एक नेता सहित कई व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान कांग्रेस के एक नेता सहित कई व्यक्तियों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। सूरतगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत निरवाणा में 14 दिन में परिवार के चार व्यक्तियों की
मृत्यु हो गई छह सदस्यों सहित 50 से अधिक लोग लोग संक्रमण की चपेट में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत निर्माणा में 14 दिन में एक ही परिवार के चार सदस्यों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। इनमें एक युवक ने आज पंजाब के मुक्तसर में दम तोड़ा। इस युवक की पत्नी उपचाराधीन है। इस परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो जाने से ग्राम पंचायत में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ग्रामीणों से हासिल जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर से स्वास्थ्य विभाग की एक टीम कोरोना संक्रमित एक महिला की मृत्यु हो जाने पर उसका शव परिवार वालों को सौंप कर चली गई। उसका कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किए जाने तक यह टीम नहीं रुकी। महिला की मृत्यु होने से पहले पति और विवाहित पुत्र एवं पुत्री भी संक्रमित हो गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक विवाहित बेटी अपनी मां का अंतिम संस्कार कर वापस ससुराल चली गई। महिला के पति कि कल श्रीगंगानगर में मौत हो गई। दूसरी ओर बेटी की भी तीन दिन पूर्व श्रीगंगानगर के ही अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।
चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की आज शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 450 नए लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इससे कुल एक्टिव केस लगभग 6000 हो गए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 200 संक्रमित व्यक्तियों को इलाज से राहत मिलने पर घर भेज देने का दावा विभाग द्वारा किया गया है। श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल में करीब 250 संक्रमित व्यक्ति उपचाराधीन हैं। इनमें 150 से अधिक वेंटिलेटर पर अथवा ऑक्सीजन पर हैं।


