अलग-अलग जगहों से चार शराब तस्कर गिरफ्तार
अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस जांच के दौरान कार से तस्करी कर लाई जा रही शराब की 332 पेटियां बरामद की है

ग्रेटर नोएडा। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस जांच के दौरान कार से तस्करी कर लाई जा रही शराब की 332 पेटियां बरामद की है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच कर रही है कि पकड़ी गई शराब आर्मी से कैसे तस्करी कर लाई गई।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के तिलपता गोलचक्कर पर जांच के दौरान अलग-अलग कारों से लेकर आई जा रही शराब की 42 पेटियां बरामद की है। तस्करी कर लाई जा रही शराब की पेटियां गणतंत्र दिवस पर शराब की दुकानों के बंद होने पर शराब को यहां तस्करी कर लाया जा रहा था। पुलिस ने अलग-अलग कारों में रखी शराब की 1056 पव्वे हरियाणा व आर्मी की चुराई हुई 240 बोतलें बरामद की है।
पुलिस ने कार सवार प्रवीन पुत्र श्रीकृष्ण लाल निवासी बवाना, दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है तो दूसरी कार सवार संजन कुमार पुत्र रामदास निवासी बरौदा जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।
इधर बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट गोलचक्कर पर पुलिस जांच के दौरान कार सवार दो शराब तस्कारों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 290 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है।
पुलिस ने रोजा गांव निवासी अनुज पुत्र अमर सिंह व रामचंद्र पुत्र दुजाई लाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों अरूणाचल प्रदेश से कार में शराब की पेटियां लेकर आ रहे थे। पुलिस ने अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किए गए चारों शराब तस्करों को शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।


