तमिलनाडु में तिमंजिला इमारत गिरने से चार की मौत
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आज एक तीनमंजिला व्यावसायिक इमारत के ढह जाने के बाद उसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए
तिरुचिरापल्ली। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में आज एक तीनमंजिला व्यावसायिक इमारत के ढह जाने के बाद उसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। मरने वालों में एक पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि यहां हुयी भारी बारिश के बाद एक तीन मंजिला इमारत आज तड़के ढह गयी जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य फंस गये। यह इमारत शहर के घनी आबादी वाले इलाके में थी।
दुर्घटना के बाद पुलिस, दमकल कर्मी औेर बचाव दल के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे और लंगभग सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि मरने वालों में 30 वर्षीय कार्तिक और उसका पांच वर्षीय बेटा हरीश शामिल हैं। इसके अलावा दो अन्य मरने वालों की पहचान पलानी (35) और राजाति (35) के रूप में हुयी है।
दुर्घटना में घायल दो लोगों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची शामिल है। पर्यटन मंत्री वेल्लामांडी एन नटराजन ने घटना स्थल पर पहुंचकर वहां का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज का छानबीन शुरू कर दी है।


