मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे मेंं चार मरे
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को तेज रफ्तार कार और बस की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो महिलायें घायल हो गई

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर रविवार को तेज रफ्तार कार और बस की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि दो महिलायें घायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 99 के निकट यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली से फर्रूखाबाद जा रही तेज रफ्तार कार पर चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर पलट गयी। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बस ने कार को टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि मृतकों में दो दोस्त और पिता पुत्री शामिल हैं। परिवार की मां बेटी घायल हो गए हैं। सभी लोग होली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर फर्रूखाबाद जा रहे थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


