पाकिस्तान में विस्फोट, चार की मौत
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेेटा में शनिवार को एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेेटा में शनिवार को एक बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विस्फोट शहर के एक बस स्टेशन के समीप हुआ। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट में पुलिस के वाहनों को निशाना बनाया गया था। स्थानीय पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पिछले दो सप्ताह से मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर प्रदर्शन कर रहे कट्टरपंथी प्रदर्शनकारियों ने आज उन्हें हटाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछारें की।
पुलिस अधिकारी साऊद तिर्मिजी ने बताया कि पुलिस ने आज तहरीक-ए-लाबैक नामक नयी कट्टपंथी राजनीतिक पार्टी के लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं को मुख्य मार्ग से हटाने तथा उनके शिविरों को तोड़ने के लिए अभियान शुरू किया। इस अभियान में करीब चार हजार अधिकारी शामिल थे। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है तथा कम से कम 27 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, तहरीक-ए-लाबैकके प्रवक्ता एजाज अशरफी ने रायटर से कहा, हम लोग हजारों की संख्या में हैं। हम नहीं हटेंगे। हम अंत तक लड़ेंगे। पार्टी कानून मंत्री जाहिद हमीद पर चुनाव शपथपत्र में परिवर्तन करने का आरोप लगा रही है और उसका कहना है कि इस परिवर्तन से ईश-निंदा होती है। वहीं सरकार इस मुद्दे को एक मानवीय त्रुटि बता रही है।
इसको लेकर पाकिस्तान के कराची, लाहौर, पेशावर तथा रावलपिडी जैसे कई प्रमुख शहरों में भी प्रदर्शन हो रहे हैं तथा इस प्रदर्शन का प्रसारण करने के कारण सरकार ने आज निजी टेलीविजन चैनलों के प्रसारण पर रोक लगा दी है।


