Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान में आंधी, बाढ़ से चार की मौत, 25 घायल
अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में भारी बारिश और अचानक आयी बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गयी है और पच्चीस अन्य घायल हो गये हैं

जलालाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में भारी बारिश और अचानक आयी बाढ़ से चार लोगों की मौत हो गयी है और पच्चीस अन्य घायल हो गये हैं।
शनिवार को यहां जारी प्रांतीय सरकार के बयान में यह जानकारी दी गयी।
बयान में कहा गया कि भारी बारिश के कारण शुक्रवार रात प्रांत में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। विनाशकारी बाढ़ में 300 घर बह गए या बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, हजारों एकड़ में लगी फसल भी नष्ट हो गए।
इस बीच, उत्तरी बल्ख, सामंगन, ताखर, कुंदुज और बागलान प्रांतों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से बगीचों तथा फलों के पेड़ों को नुकसान पहुंचा।
अफगानिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के 34 प्रांतों में से 18 में और बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
Next Story


