सीतामढ़ी जेल में कुख्यात का जन्मदिन मनाने के मामले में चार जेलकर्मी निलंबित
बिहार के सीतामढ़ी जेल में कुख्यात पिंटू तिवारी के जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जेल में कुख्यात पिंटू तिवारी के जन्मदिन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात पिंटू तिवारी का कैदियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद जेल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने मामले की जांच का आदेश दिया है। इस मामले में तत्काल चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है ।
वायरल वीडियो में कुख्यात पिंटू तिवारी जेल में केक, मिठाई और मटन की दावत देकर अपने साथियों के साथ जन्मदिन का जश्न मनाते नजर आ रहा है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है कि जेल के अंदर केक, मिठाई, मटन और मोबाइल फोन कैसे पहुंचा।
गौरतलब है कि पिंटू तिवारी कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरोह का शार्प शूटर है। उस पर दरभंगा के बहेड़ी में निर्माण कंपनी के दो इंजीनियर की हत्या करने का आरोप है। पिंटू तिवारी को विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने 11 अप्रैल, 2016 को पटना के कारगिल चौक के पास गिरफ्तार किया था।


