मोटर सायकल भिड़ंत में चार घायल
खरोरा थानांतर्गत अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मोटर साइकिल के आपस में भिड़ंत होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल

खरोरा। खरोरा थानांतर्गत अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं मोटर साइकिल के आपस में भिड़ंत होने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही आरंग का मुख्य मार्ग में ग्राम बाना में तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 2.00 बजे बालाजी पेट्रोल पंप सारागांव कान्हा ढाबा के पास तेज गति से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई जिसमें सुनील साहू सुरेंद्र साहू उम्र 20 वर्ष ग्राम मुरा थाना खरोरा एवं संजय साहू पिता सुखनंदन साहू ग्राम गुमा थाना सुहेला जिला बलौदा बाजार सिर में चोट आई हुई क्योंकि अचेत अवस्था में बीच रोड में पड़े जिसकी सूचना पुलिस पेट्रोलिंग 112 को मिली उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए 112 द्वारा इलाज के लिए रायपुर ले जाया जा रहा था। रायपुर से आ रही 108 में उपचार हेतु अंबुजा माल के पास शिफ्ट कर दिया गया और वह मेकाहारा रिफर किया है
वहीं दूसरी घटना ग्राम बाना थाना खरोरा आरंग मुख्य मार्ग में जिओ टावर के पास मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलडी 71 81 व मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एम ओ 1063 आपस में टकरा गई जिसमें धर्मेंद्र यादव पिता विजय यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम फरहदा थाना खरोरा एवं दिलीप ब्रहे पिता शुवाराम ब्रहे 50 वर्ष ग्राम काकदेही थाना आरंग जिला रायपुर घायल हो गए जिन्हें 112 पेट्रोलिंग वाहन के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी खरोरा में भर्ती कराया गया।
वही आरंग का मुख्य मार्ग में ग्राम बाना में तेज गति से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राम बाना निवासी तुकेशवर गायकवाड़ पिता पुनीत राम गायकवाड उम्र 28 वर्ष ग्राम बाना थाना खरोरा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एचपी 4631 अपने घर जा रहे थे तेज गति आ रही कार क्रमांक सीजी 28 ई-8833 ने सामने से टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया घटनास्थल पर टूटी हुई नंबर प्लेट के आधार पर खरोरा पुलिस द्वारा कार चालक के ऊपर आईपीसी की धारा 279 304 के तहत मामला कायम कर युवक की लाश का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा।


