गांजा तस्करी में एक महिला समेत चार गिरफ्तार
सभी पर अवैध मादक पदार्थ रखने तथा बेचने के तहत संबंधित धाराओं लगाकर कार्रवाई की जा रही है

ग्रेटर नोएडा। गांजा तस्करी कर रहे महिला समेत चार लोगों को छह किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ नॉलेज पार्क पुलिस व दादरी पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। सभी पर अवैध मादक पदार्थ रखने तथा बेचने के तहत संबंधित धाराओं लगाकर कार्रवाई की जा रही है। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बतया कि दो गांजा तस्कर लीलावती पत्नी स्व सुरेश तिवारी निवासी छपरा, विहार हाल पता लोटस पार्क सूरजपुर, रामसेवक पुत्र गंगा प्रसाद निवासी जीवनपुर आजमगढ़ हाल पता लोटस पार्क सूरजपुर बैकसन कॉलेज के पास अवैध गांजा बिक्री करते हुए को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो-दो किलो गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि परीचौक से गलगोटिया कॉलेज में पढऩे वाले बीटेक प्रथम वर्ष के दो छात्र अनुज व अक्षत को गिरफ्तार किया उन्हे इन्होंने ही गांजा सप्लाई किया था।
इन पर अवैध मादक पदार्थ रखने तथा बेचने के तहत संबंधित धाराओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को ही नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के कैलास अस्पताल के सर्विस रोड पर गांजे की अवैध बिक्री करते हुए पिन्टू पुत्र नारायण सिंह निवासी आगरा को एक किलो चार सौ ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दादरी थाना पुलिस ने शुक्रवार रात रूपवास चौराहा रेलवे लाइन के पास से एक शातिर चोर को एक किलो दो सो ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षण रामसेन सिंह ने बताया कि आरोपी कि पहचान राजा सलमानी पुत्र बब्लू सलमानी निवासी अल्फा-एक कासना के रूप में हुई है वह काफी लंबे समय से गांजे की तस्करी कर रहा है, इस पर कासना तथा दादरी थानों में चोरी के कई मामले दर्ज है।


