चार गौतस्कर गिरफ्तार, 25 गौवंश मुक्त
राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौतस्करों से 25 गौवंशों को मुक्त कराकर चार गौतस्करों को गिरफ्तार किया है

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौतस्करों से 25 गौवंशों को मुक्त कराकर चार गौतस्करों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी अजीत सिंह बड़सरा ने आज बताया कि कल रात मुखबिर से सीकर जिले से एक ट्रक में गौवंश ले जाने की सूचना पर ततारपुर चौराहे पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक ट्रक और उनकी मदद के लिये एक कार आते देखकर उन्हें रुकवाने की कोशिश की गई तो गौतस्कर पुलिस पर गोली चलाकर नाकाबन्दी तोड़कर फरार हो गये। आगे जाकर मुण्डावर एवं खैरथल इलाके की नाकेबंदियां तोड़कर किशनगढ़ बास की ओर भागे जहां ट्रक और कार को सड़क पर अवरोधक लगाकर रोका गया।
उन्होंने बताया कि ट्रक से 25 गौवंश बरामद किये गये जिनमें दो गायों की मौत हो गयी जबकि दो गायों की टांगें टूट गयीं। मौके पर चार आरोपियों इरसाद मेव (25), सगीर मेव (24), हफीज मेव (27) और एक अन्य को गिरफ्तार किया गया। मृत गायों के शव पोस्टमार्टम कराकर दफनाया गया है तथा शेष गौवंशों को श्रीकृष्ण गौशाला घाटा बम्बोंरा भेज दिया गया।
श्री बड़सरा ने बताया कि आरोपियों में दो थाना किशनगढ़ बास के ग्राम मिर्जापुर निवासी है जिनके खिलाफ तीन मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन हैं, जबकि दो किशनगढ़ थाने में दर्ज सात मामलों में वांछित हैं।


