Begin typing your search above and press return to search.
उत्तराखंड में जंगल की आग बुझाने गए चार वनकर्मियों की झुलसकर मौत, चार अन्य घायल
उत्तराखंड के बिनसर के जंगल में आग बुझाने गए चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

देहरादून। उत्तराखंड के बिनसर के जंगल में आग बुझाने गए चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों का इलाज करने वाले चिकित्सकों का कहना है कि एक घायल करीब 80 फीसदी झुलस गया है। जबकि, अन्य करीब 45 फीसदी झुलस गए हैं।
बताया जाता है कि बिनसर के जंगल में लगी आग में झुलसकर मरने वालों में वन विभाग के फायर वाचर और पीआरडी के जवान शामिल हैं।
विभागीय कर्मचारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर लगभग 3 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। अचानक तेज हवा का झोंका आया। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आठ लोग झुलस गए। चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में राजकीय वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
Next Story


