करंट लगने से चार की मौत
झारखंड में पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के फटरिया गांव के रकबा टोला में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर आज एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई

डालटनगंज। झारखंड में पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के फटरिया गांव के रकबा टोला में हाईटेंशन तार की चपेट में आकर आज एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के डुमरी पंचायत के तिलदाग निवासी 45 वर्षीय केशवरी सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी बहन सविता देवी और उसके दो बच्चों को छोड़ने उसके ससुराल मनातू के घंघरी जा रहे थे।
जैसे ही श्री सिंह की मोटरसाइकिल फटरिया रकबा टांड के पास पहुंची तभी 11 हजार वोल्ट की क्षमता वाला हाईटेंशन तार टूट कर उनपर गिरा।
इस घटना में सभी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
मोटरसाइकिल पर सविता देवी की छह वर्षीय पुत्री लालती कुमार और ढ़ाई वर्षीय पुत्र नगेन्द्र सिंह साथ में थे।


