बरेली में चार करोड़ की शराब बरामद
उत्तर प्रदेश में बरेली की क्राइम ब्रांच की टीम और थाना सिरौली पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली की क्राइम ब्रांच की टीम और थाना सिरौली पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की कीमत चार करोड़ रूपये बताई जा रही है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और जिले की थाना सिरौली पुलिस ने कैंटर को रोका।
कैंटर की तलाशी लेने पर उसमे से 1650 पेटियां शराब की बरामद हुई। पुलिस ने मौके से मुरादाबाद जिले के बिलारी कस्बे के रहने वाले कैंटर चालक वाजिद को भी गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में वाजिद ने कहा कि वो पंजाब से शराब को बिहार ले कर जा रहा था क्योकि बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। इसलिए वहां पर शराब के अच्छे दाम मिल जाते है। बिहार में एक पौव्वा 500 रूपये का बिकता है। पुलिस ने 1650 पेटी से 79200 पौव्वे बरामद किए है। इस तरह से ये शराब बिहार में लगभग चार करोड़ रूपये में बिकती।
एसएसपी ने बताया कि शराब ले जा रहे चालक के खिलाफ थाना सिरौली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


