ऑटो में लूटपाट करने वाले चार बदमाश पुलिस गिरफ्त में
मामला घंटाघर कोतवाली का है जहां पुलिस को दोपहर एक ऐसे गैंग को पकड़ने मे कामयाबी मिली जोकि रेलवे स्टेशन से ऑटो मे सवारी बैठाकर उनसे सुनसान रास्ते मे मौका देखकर उनसे हथियारों के बल पर लूटपाट.....
गाजियाबाद। मामला घंटाघर कोतवाली का है जहां पुलिस को दोपहर एक ऐसे गैंग को पकड़ने मे कामयाबी मिली जोकि रेलवे स्टेशन से ऑटो मे सवारी बैठाकर उनसे सुनसान रास्ते मे मौका देखकर उनसे हथियारों के बल पर लूटपाट व मारपीट करके उनसे उनका समान, पैसे, मोबाइल आदि लूट लेते थे। और उनको पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। जिससे सवारी डर जाती थी और कुछ नहीं बोलती थी। जब पुलिस को ऐसे गैंग की शिकायत मिलने लगी तो पुलिस ने इस मामले मे तत्परता दिखाते हुए तुरंत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने एक टीम गठित की ओर ऐसे गैंग की धरपकड़ में लग गए।
जिसमें आज दोपहर मुखबिर की सूचना मिली कि नए रेलवे स्टेशन ऑटो स्टेंड के पास चार लड़के खड़े है जोकि ऑटो में सवारी को बैठाकर उनसे लूटपाट व मारपीट करते है। सूचना पाते ही उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ नए रेलवे स्टेशन से चार लोगों को घेराबंदी करके पकड़ा जिनके पास से पुलिस को मोके से एक तमंचा 315 बोर मय ज़िन्दा कारतूस, तीन नाजायज़ चाकू, 1400 रुपए नकद व एक सैमसंग का मोबाइल बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान शाहरुख निवासी ग्राम नाहल मसूरी गाजियाबाद, वसीम निवासी ग्राम नाहल मसूरी गाजियाबाद, शेरखान निवासी ग्राम नाहल मसूरी गाजियाबाद व सुभाष निवासी नवादा जनपद इलाहाबाद के रूप मे हुई है।
उप निरीक्षक सुरजीत सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अनुसार गजियाबाद में चल रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत उनकी धरपकड़ हेतु आज ऐसे गैंग हमारे हाथ लगा जोकि बड़े शातिर तरीके से सवारियो को ऑटो में बैठाते थे और रास्ते में अपने कुछ साथियों को भी सवारी के रूप में बैठा लेते थे जिससे सवारी को शक नहीं होता था और रात में कही सुनसान रास्ते पर उनसे हथियारों के बल पर उनसे लूटपाट कर लेते थे।


