डकैती की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक के निकट डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में बिदुपुर थाना क्षेत्र के पानापुर चौक के निकट डकैती की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हाजीपुर सदर) राघव दयाल ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि पानापुर चौक के निकट कुछ अपराधियों को देखा है और उनके कहीं डकैती करने की योजना है। सूचना के सत्यापन के बाद कल देर रात की गई छापेमारी में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
श्री दयाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में राजू कुमार, सन्नी कुमार, शशि कुमार और चंद्रमोहन कुमार शामिल है। इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरादम की गई है। उन्होंने बताया कि चल रही कड़ी पूछताछ में अपराधियों के गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद है। आवश्यक प्रक्रिया के बाद सभी चारो अपराधियों को जेल भेज दिया जाएगा।


