सुपौल में लूटपाट में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार
बिहार में सुपौल जिला पुलिस ने एक व्यक्ति से हुयी लूटपाट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया

सुपौल। बिहार में सुपौल जिला पुलिस ने एक व्यक्ति से हुयी लूटपाट के मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने रविवार को यहां बताया कि सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र निवासी संतोष कुमार से दो मोटरसााइकिल पर सवार चार अपराधियों ने 24 जून को सिलीगुड़ी जाने के क्रम में प्रतापगंज थाना क्षेत्र में छुड़छुड़िया पुल के आगे आम लदा पिकअप वैन और 17 हजार 800 रुपया तथा मोबाइल फोन लूट लिया था। इस सिलसिले में पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
श्री कुमार ने बताया कि विशेष टीम ने आसूचना संकलन और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लूटकांड में शामिल चार अपराधी कौशलेन्द्र कुमार, पप्पू कुमार ,मनीष कुमार और अंग्रेज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिकअप वैन, दो मोटरसाइकिल, एक सफारी, चार मोबाइल फोन और 97 लीटर देशी शराब बरामद की गयी है।


