रांची में लूट और हत्या मामलों में चार अपराधी गिरफ्तार
झारखंड के रांची जिले में नगड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट और हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया

रांची । झारखंड के रांची जिले में नगड़ी थाना क्षेत्र से पुलिस ने लूट और हत्या समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आशुतोष शेखर ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कल देर शाम सूचना मिली थी कि अपराधी नगड़ी थाना क्षेत्र में देखे गये हैं और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
शेखर ने बताया कि पुलिस टीम ने मदर डेयरी रेलवे क्रॉसिंग के निकट वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने पुलिस को देखकर फरार होने की काेशिश की। पुलिस ने पीछा कर उन युवकों को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान रांची जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल शर्मा, राजकुमार उरांव, अमर धनवार उर्फ मेद्दी एवं शकील उर्फ बुलु के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से दो देशी कट्टा, एक देशी रिवॉल्वर, छह कारतूस, चाेरी की दो मोटरसाइकिल एवं दो फोन बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन चारों के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या, लूट समेत कई अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं।


