अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के 4 अपराधी गिरफ्तार
झारखंड की कोडरमा जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की दस बाइक बरामद की है

कोडरमा। झारखंड की कोडरमा जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की दस बाइक बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक एम. तमिलवहनन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोडरमा और बिहार के नवादा जिले के सीमावर्ती इलाके मेघतारी जांच चौकी पर वाहनों की तलाशी शुरू की। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ का धर दबोचा।
श्री तमिलवहनन ने बताया कि गिरफ्तार की पहचान जिले में सतगावां के सौरभ कुमार उर्फ तान सिंह और चंदन कुमार के रूप में की गई।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। इस दौरान दोनों अपने अन्य सहयोगी सतगावां के हरिशंकर कुमार उर्फ बहादुर तथा नवादा जिले के सुधीर राजवंशी उर्फ सूदल राजवंशी के नाम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने हरिशंकर और सुधीर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की दस मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।


