बाइक के नकली पुर्जे बेच रहे चार गिरफ्तार
सेक्टर-44 के छलेरा में सोमवार को एक नामी कंपनी का लेबल लगाकर बाइक के नकली पुर्जे बेच रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

नोएडा। सेक्टर-44 के छलेरा में सोमवार को एक नामी कंपनी का लेबल लगाकर बाइक के नकली पुर्जे बेच रहे चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 70 हजार के नकली पुर्जे बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को टीवीएस कंपनी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि छलेरा मार्किट में उनकी कंपनी का लेबल लगाकर नकली पुर्जे बेचे जा रहे हैं।
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। इनके पास से पुलिस ने करीब 70 हजार की कीमत के बाइक के नकली रिंग-पिस्टन, ब्रेक, बैरिंग, टायर आदि पुर्जे बरमाद किए हैं। आरोपी पुर्जों को असली बताकर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे थे। कंपनी के प्रबंधक हरिराम शर्मा ने बताया कि नकली पुर्जे पर उनकी कंपनी का लेबल लगाकर नोएडा में कई जगह पर इसकी सप्लाई हो रही थी।
ग्राहकों से असली सामान की कीमत वसूली जा रही थी। इससे कंपनी के सामान की गुणवत्ता को लेकर ग्राहकों का नजरिया बदल रहा था। एसएचओ-39 अवनीश दीक्षित का कहना है दुकानदारों से पुछताछ की जा रही है। फिलाल मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर इनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। तीनों दुकानदारों के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करेगी।


