बाइक बोट कार्यालय में लूटपाट व गार्ड को चाकू मारकर घायल करने वाले चार गिरफ्तार
लूटपाट करने वाले हमलावरों के हमला में प्रयुक्त सामान बरामद

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर बाइक बोट कार्यालय पर चोरी करने आए बदमाशों ने सुरक्षाकर्मी को बंधक बनाकर पेट में चाकू मार घायल कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले चार आरोपी मुस्तकिम उर्फ बिट्टू निवासी चाँद मस्जिद के पास नई आबादी कस्बा, वसीम उर्फ चुस्का निवासी गांव सिवाली थाना जाहँगीराबाद बुलन्दशहर वर्तमान पता हाथी वाली गली नई आबादी, रूस्तम नवाब निवासी नाजिम चौक नई आबादी कस्बा, सद्दाम हुसैन निसार मेम्बर वाली गली कस्बा दादरी को कोट की नहर से करीब 500 मीटर ग्राम खन्देडा जारचा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से कब्जे से घटना मे प्रयुक्त छुरा, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद। आरोपी शुक्रवार की रात बाईक बोट कम्पनी में कार्यरत लोकेश पुत्र श्री ओमकार सिंह व लोकेश के भाई नकुल कुमार के द्वारा अभियुक्तों को बाईक बोट कम्पनी मे चोरी करने से रोकने पर अभियुक्तों द्वारा गार्ड लोकेश के पेट मे छुरे से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गये थे।
शुक्रवार की रात में कार्यालय के पीछे से दीवार कूदकर बदमाश चोरी करने के लिए घुस गए। सुरक्षाकर्मी लोकेश जब कार्यालय परिसर में रात के समय घूम रहा था तो बदमाशों ने लोकेश को पकड़ लिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दे दी। विरोध करने पर बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और बदमाशों ने उसके पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया।
कमरे में बंद कर कीमती सामान चोरी कर लिया। बदमाशों के फरार होने पर घायल सुरक्षाकर्मी के शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर साथी भाई चौकीदार रवि उधर दौड़े । दौड़ने के दौरान चौकीदारों का आता देख बदमाश दीवार कूदकर फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को रात में दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस करीब आधे घंटे बाद पहुंची और घायल सुरक्षाकर्मी खघ्ून से लथपथ होने पर की हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने घायल को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बनी है। पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दूसरे दिन चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


