पेपर लीक के चार आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड जेओए (आईटी) पेपर लीक मामले में शनिवार को एक स्थानीय अदालत ने चार आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड जेओए (आईटी) पेपर लीक मामले में शनिवार को एक स्थानीय अदालत ने चार आरोपियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
जिन लोगों को पुलिस हिरासत में भेजा गया, उनमें मुख्य आरोपी उमा आजाद, दलाल संजीव कुमार, उमा आजाद के बड़े बेटे नितिन आजाद और संजीव के भाई शशि पाल शामिल हैं।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते से पूरे देश में कोहराम मचा रहे पेपर लीक मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से चार पुलिस रिमांड में हैं, अन्य न्यायिक हिरासत में हैं।
उधर, सतर्कता विभाग ने इस मामले में आयोग के पूर्व सचिव के चालक व चपरासी को भी राउंडअप किया है। सतर्कता ब्यूरो के जानकार सूत्रों ने कहा कि उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
राज्य सरकार के एक आदेश के बाद आयोग के कामकाज को निलंबित किए जाने के बाद हिमाचल सतर्कता विभाग की एक विशेष जांच टीम इस मामले की जांच कर रही है।
एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने पुलिस विभाग को इस मामले की गहराई से जांच करने के सख्त निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी उच्चाधिकारियों के साथ अपने संबंधों के कारण छूटे नहीं।


