ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार
गौड़ सिटी सेंटर मॉल में चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर

ग्रेटर नोएडा। साइबर हेल्पलाइन और बिसरख कोतवाली की संयुक्त टीम ने लोन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सेंटर मॉल में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश देकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
जबकि गैंग में शामिल पति-पत्नी फरार हैं। गिरफ्तार अभियुक्त लोन देने वाली एक कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी करते थे। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि लोन देने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने की शिकायत मिली थी।
पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर हेल्पलाइन और बिसरख कोतवाली पुलिस द्वारा छानबीन की गई। अभियुक्तों के बारे में अहम सुराग मिलने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी सेंटर मॉल में दबिश दी गई।
जहां एक फर्जी कॉल सेंटर चलता पाया गया। पुलिस टीम ने मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अश्वनी कुमार उर्फ विश्वजीत कुमार निवासी देविका गोल्ड सोसाइटी मूल निवासी नवादा बिहार, बॉबी निवासी चिपियाना उर्फ तिगरी मूल निवासी जनपद एटा, मोहित सागर निवासी तिगरी ग्रेनो वेस्ट मूल निवासी सुभाष नगर बरेली व पवनदेव कुमार उर्फ सत्यम निवासी देविका गोल्ड सोसाइटी मूल निवासी नवादा बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके कब्जे से डेस्कटॉप, 3 लैपटॉप, 9 स्मार्ट फोन, 16 की-पैड फोन, 2 प्रिंटर व कालिंग डॉटा किया है। एडीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त धानी कंपनी के प्रतिनिधि बनकर लोगों को लोन लेने के लिए फोन करते थे।
कंपनी के नाम से फर्जी वेबसाइट बना रखी थी। लोन की आवश्यकता वाले लोगों को सस्ती दरों पर पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन आदि का लालच देकर फाइल चार्ज, वैरीफिकेशन फीस, लीगल चार्ज आदि के नाम पर बैंक खातों में रुपए डलवा लेते हैं।
उसके बाद फोन उठाना बंद कर देते हैं।


