बैंक धोखाधड़ी के चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली में धोखाधड़ी कर बैंक से 24 लाख 72 हजार रूपये आॅनलाइन पैसे ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली में धोखाधड़ी कर बैंक से 24 लाख 72 हजार रूपये आॅनलाइन पैसे ट्रान्सफर कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बुधवार को पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नये बस स्टैन्ड के पास से बैंक से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले गिरोंह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया गया कि उनके गिरोंह के सदस्य गूगल के माध्यम से कार शोरूम इन यू0पी0 को सर्च कर उमा मोटर्स के पीएनटी नम्बर पर काल कर उनसे गाड़ी खरीदने सम्बन्धी जानकारी लेकर उनका बैक खाता संख्या, आईएफसी कोड लेकर आॅन लाइन पेमेन्ट की बात की गयी। इसके बाद बैंक गूगल सर्च से बैंक के पीएनटी नम्बर से बैंक के मैनेजर का फोन नम्बर लिया गया। इसके बाद फर्जी सिम से ट्रू कालर मे पवन चतुर्वेदी उमा मोटर का नाम अपडेट कर मैनेजर से कहा गया कि दिल्ली में उन्हें एक अर्जेन्ट पैमेन्ट करनी है,चेक बाद में देने की बात कहकर पवन चतुर्वेदी के खाते से तीन बार में बबलू कुमार के खाते में 24 लाख 72 हजार रूपये आॅनलाइन पैसे ट्रान्सफर कराये, जिसके सम्बन्ध में खाता धारक पवन चतुर्वेदी द्वारा थाना कोतवाली पर धोखाधडी का अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 1,66,300 रूपये नगद, दो सोने के कड़े कीमती 1,82,000 रूपेय, एक लैपटाॅप एक कार, 06 कीमती मोबाईल, 04 आधार कार्ड फर्जी, 04 पैन कार्ड फर्जी, एक चैक बुक, एक पास बुक, तीन एटीएम कार्ड, एक वोटर आईडी, दो डेबिट कार्ड कोटक महिन्द्रा बैक, आईसीआईसी बैंक आदि बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोेगों में तसव्बर, इंसाफ अली तथा रूबि शामिल है तथा तीनों मेरठ जिले के निवासी है


