लूट की वारदात चार आरोपि गिरफ्तार
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की एक वारदात में फरार चल रहे चार आरोपियों को आज गिरफ्तार किया

हनुमानगढ। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाउन थाना क्षेत्र में पुलिस ने लूट की एक वारदात में फरार चल रहे चार आरोपियों को आज गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने आज कहा कि गत छह अगस्त को एक निज फाइनेंस कंपनी के एजेंट को मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों ने दिनदहाड़े लूट लिया था।
पुलिस के मुताबिक ग्राम शक्ति फाइनेंस कंपनी सहायक ब्रांच मैनेजर सुरेश जाट आस-पास के गांव में महिला स्वयं सहायता समूह से राशि एकत्रित कर बैंक में जमा कराने के लिए हनुमानगढ़ आ रहा था। रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने मारपीट कर वह पिस्तौल दिखा कर रुपयों का बैग छीन लिया। बैग में एक लाख 59 हजार रूपये थे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 41 में सुरेशिया मोहल्ला निवासी साहिबसिंह उर्फ बाबा, उसके भाई अमनदीपसिंह और उसकी मौसी के पुत्र वकीलसिंह सिख निवासी चक 19-केएसपी, बलदेवसिंह उर्फ देबू निवासी चक 29-एसएसडब्ल्यू के रूप में की गयी है।
आरोपी बलदेवसिंह ने वारदात से पहले फाइनेंस कंपनी के सहायक ब्रांच मैनेजर सुरेश जाट के आने-जाने के रास्ते की रेकी कर इसकी जानकारी साहिब सिंह और उसके गिरोह के सदस्यों को दी थी।
श्री रावत ने कहा कि साहिबसिंह उर्फ बाबा पंजाब में बठिंडा जिले में रामा मंडी थाना पुलिस को कई वारदातों में वांछित है। उसे पंजाब पुलिस द्वारा भगोड़ा घोषित किया हुआ है।


